Home Hindi Articles सूरत में होंगी ABVP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, देशभर के 500...

सूरत में होंगी ABVP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, देशभर के 500 से ज्यादा प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा – आज से शुरू हुई विविध छात्र समूह की बैठकें

0
SHARE

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद् की बैठक 6 से 9 जून को सूरत में होने जा रही है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आगामी कार्यक्रमों, राष्ट्रीय शैक्षिक विषयों और सामाजिक विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इस बैठक में भारत भर के सभी राज्यों से छात्र प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद् की बैठक के लिए गुजरात के कार्यकर्ता पिछले महीने से तैयारियों में लगे हुए हैं। इस बैठक में प्लास्टिक का शून्य उपयोग और कागज का न्यूनतम उपयोग सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है।

शुरू हुई बैठके

राष्ट्रीय कार्यकारिणी से पहले 1 से 5 जून के बीच परिषद के विविध समूहों की बैठके आयोजित की जाएगी। जिसमें संगठन के विभिन्न स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठकें भी होंगी। देशभर से विद्यार्थी परिषद के 500 जितने प्रतिनिधि 6 जून को सूरत आएंगे। उस दिन सूरत के प्रतिष्ठित नागरिकों की मौजूदगी में ‘नागरिक सत्कार समारंभ’ आयोजित किया जाएगा। साथ मे  सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगा जिसमें छात्र विविध कृतियां प्रस्तुत करेंगे।

उदघाटन सत्र होगा 7 जून को

राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक 7 जून से उद्घाटन सत्र से शुरू होगी। देशभर से आये छात्र प्रतिनिधि सामाजिक, शैक्षणिक एवं संगठनात्मक विषयों पर चर्चा एवं चिंतन करेंगे। इस तीन दिवसीय बैठक में शैक्षणिक और सामाजिक समस्याओं एवं समस्याओं के समाधान हेतु प्रस्ताव पारित किये जायेंगे।सम्मेलन कार्य की अगली योजना भी तय की जायेगी।

प्रतिनिधियों को जीन्स का बैग भेंट किया जाएगा

राष्ट्रीय कार्यकारिणी में देशभर से छात्र प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। सूरत के मेहमान बननेवाले सभी छात्र प्रतिनिधियों को ‘बेस्ट फ्रॉम वेस्ट’ के कन्सेप्ट के आधार पर तैयार की गई जीन्स की थैली भेंट की जाएगी। यह जीन्स की बैग तैयार करने के लिए छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने 1500 से अधिक जोड़ी जीन्स एकत्रित किये है। इन सभी पुरानी जीन्स को सूरत के ही एक महिला गृह उद्योग को दिया गया है जिसमें से वह जीन्स का बैग तैयार करेंगे। इस प्रकार पुरानी जीन्स का उपयोग भी होगा और महिला गृह उद्योग को रोजगार भी मिलेगा।