Home Hindi ‘इस्लाम से नहीं लड़े तो दुनिया खतरे में पड़ जाएगी’: हमास के...

‘इस्लाम से नहीं लड़े तो दुनिया खतरे में पड़ जाएगी’: हमास के सह संस्थापक के बेटे का खुलासा

0
SHARE

इजरायल हमास युद्ध के बीच इस्लामिक कट्टरपंथी आतंकी संगठन हमास के सह संस्थापक शेख हसन यूसुफ के बेटे मोसाब हसन ने एक बार फिर से हमास की पशुता का खुलासा किया है। मोसाब का कहना है कि अगर इस्लाम के खिलाफ नहीं लड़ा गया तो पूरी दुनिया खतरे में आ सकती है।

मोसाब खुद एक पूर्व फिलिस्तीनी आतंकी रहे हैं। उनका मानना है कि फिलिस्तीन की अगर कोई परिभाषा बनती है तो इसका अर्थ है इजरायल का पूरी तरह से खात्मा। मोसाब का कहना है कि फिलिस्तीनी प्राधिकरण हमास से अधिक बड़ा खतरा है। टू स्टेट समाधान के विरोधी मोसाब का मानना है कि इस नीति का समर्थन करने वाले लोग या तो इजरायल का नामो निशान मिटा देना चाहते हैं या फिर ऐसे लोग इसके अस्तित्वगत खतरे बारे में जानते ही नहीं हैं।

कौन हैं मोसाब

गौरतलब है कि हमास के सह संस्थापक शेख हसन यूसुफ के बेटे मोसाब हसन भी कभी इजरायल के खिलाफ दुश्मनी पाले बैठे थे। वह पूर्व फिलिस्तीनी आतंकी रहे हैं। लेकिन, वर्ष 2019 में वो इजरायल चले गए और वहां इजरायली इंटेलीजेंस यूनिट शिन बेट के जासूस के तौर पर भी काम किया और फिर बाद में अमेरिका चले गए।